Indian cricketer Dinesh Karthik's wife Dipika Pallikal has given birth to twins. Professional squash player Dipika Pallikal has given birth to twin boys. Karthik gave this information while sharing pictures on his Twitter account. The couple has named their children Kabir Pallikal Karthik and Jian Pallikal Karthik. Sharing the pictures, Dinesh Karthik wrote, "And as it turns 3 to 5. Deepika and I have been blessed with two beautiful baby boys baby Kabir Pallikal Karthik, Jian Pallikal Karthik.
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। पेशेवर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने जुड़वां लड़कों को जन्म दिया। इस जानकारी कार्तिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए दीं।इस कपल ने अपने बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक रखा है। दिनेश कार्तिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "और जैसे ही 3 से 5 हो गया। दीपिका और मुझे दो खूबसूरत बेबी बॉय बेबी कबीर पल्लीकल कार्तिक, जियान पल्लीकल कार्तिक का आशीर्वाद मिला है।
#DineshKarthik #DipikaPallikal #Twins